स्वरा भास्कर बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री हैं। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। कई बार तो उन्हें रेप और मारने की धमकियां भी मिली हैं। बेबाक बयानी का असर उनके करियर पर भी पड़ा है। पहले वह बता चुकी हैं किस तरह उनके हाथ से कई ब्रांड्स चले गए। अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में स्वरा कहती हैं कि वह और अच्छा कर सकती हैं। उनके काम की कभी आलोचना नहीं हुई है लेकिन साफ है कि उन्हें उतना काम नहीं मिल रहा है।
स्वरा भास्कर का मानना है कि जानबूछकर उन्होंने अपने करियर को जोखिम में डाला है और इसकी बड़ी कीमत होती है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में स्वरा ने कहा, ‘मैंने जानबूझकर रिस्क लिया। जो कि मुझे सबसे ज्यादा प्यारा है वह मेरा काम है। इस रिस्क की बड़ी कीमत है। निजी और इमोशनल रूप से यह रहा है। मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता है।‘
स्वरा आगे कहती हैं, ‘जो मुझे मौके मिले हैं उससे कहीं मैं बेहतर एक्टर हूं और उससे अधिक करने में सक्षम हूं। मेरे करियर का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है। मैं 6-7 ब्लॉकबस्टर का हिस्सा रही हं और वेब सीरीज में लीड थी। मुझे कभी भी खराब रिव्यूज नहीं मिले। मुझे ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता लेकिन यह साफ है कि उतना काम नहीं है।‘