ई-रक्त कोष पोर्टल पर करें नियमित अपडेट
देहरादून। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में ब्लड बैंक संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी महोदाया ने निर्देश दिये कि सभी ब्लड बैंक ई-रक्तकोष पोर्टल पर प्रतिदिन तीन उपलब्ध रक्त यूनिट के विवरण को अपडेट करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लड बैंक अपने संस्थान के ब्लड कलेक्शन कक्ष के बाहर आम जनमानस हेतु उपलब्ध रक्त यूनिट का विवरण रक्त समूहवार डिस्प्ले करेंगे। स्वैच्छिक रक्तदाताओं की सूची को नियमित रूप से अपडेट करने हेतु भी जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशि किया गया।
बैठक में देहरादून के समस्त ब्लड बैंकों के संचालकों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, ब्लड सर्विसेज के जिला नोडल अधिकारी डॉ0 मनोज वर्मा, नैदानिक स्थापन के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान आदि उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय टीम ने किया ग्राफिक एरा चिकित्सालय का निरीक्षण
जिला स्तरीय टीम द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान के नेतृत्व में ग्राफिक एरा चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम द्वारा चिकित्सालय के आई0सी0यू0, ब्लड बैंक और पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि डेंगू मरीजों को मानकों के अनुसार उपचार एवं जांच सेवाएं उपलब्ध कराई जायें।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 8563 डेंगू लार्वा साईट को किया गया नष्ट
शुक्रवार को जनपद मे आशा कार्यकत्रियों और वॉलेंटियर के द्वारा कुल 18359 घरों का सघन भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान घरों के अंदर व आसपास कुल 8563 डेंगू लार्वा साईट को नष्ट किया गया।
माईकिंग प्रचार वाहन से दिया डेंगू बचाव संबंधी संदेश
शुक्रवार से डेंगू नियंत्रण संबंधी आई0ई0सी0 गतिविधियों के अंतर्गत जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों तथा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में माईकिंग वाहन के माध्यम से डेंगू से बचाव, लार्वा साईट को नष्ट करने, डेंगू कंट्रोल रूम नंबर 1800 180 2525 की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने तथा किसी भी सहायता हेतु डेंगू कंट्रोल रूम में संपर्क करने संबंधी संदेश को प्रचारित किया गया। इस दौरान प्रचार वाहनों में आशा कार्यकत्रियों द्वारा गली मोहल्लों में जाकर डेंगू बचाव संबंधी प्रचार सामग्री भी वितरित की गयी।