देहरादून। राष्ट्रीय पत्रकार संगठन यूनियन के 13वें वार्षिकोत्सव के मौके पर वरिष्ठ दंत सर्जन डॉ० पंकज कोहली को अमर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान उनको चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। डॉ० कोहली मौजूदा समय में कोरोनेशन जिला अस्पताल में बतौर वरिष्ठ दंत सर्जन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस मौके पर उन्हें मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश टंडन और शहीदे आजम भगत सिंह के भतीजे चरणजीत सिंह ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन की ओर से ये पुरस्कार समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा करने वाले हस्तियों को दिया जाता है।