देहरादून। जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून के दंत विभाग की टीम ने मंगला देवी इंटर कॉलेज में निःशुल्क दंत शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में तकरीबन 118 बच्चों का दांत संबंधी परीक्षण किया गया।
बच्चों के अतिरिक्त कॉलेज के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का भी डेंटल परीक्षण किया गया। शिविर में मंगला देवी कॉलेज के ट्रस्टी सूर्यकांत धस्माना भी मौजूद रहे।
यह शिविर नेशनल हेल्थ मिशन के एनओएचपी कार्यक्रम के अंतर्गत संपादित किया गया। कोरोनेशन चिकित्सालय की डेंटल टीम में सीनियर डेंटल सर्जन डॉ पंकज कोहली एवं डेंटल सर्जन डॉ युक्ति डोभाल ,डेंटल हाइजीनिस्ट मधुसूदन बेस्ट, डेंटल हाइजीनिस्ट गौरव कुमार एवं मोहम्मद हांनूर ने अपना सहयोग दिया।
इस दौरान डॉ पंकज कोहली ने विद्यार्थियों को दांतों की सुरक्षा और देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कम से कम 6 माह के अंतराल में डेंटिस्ट से दांत का चेकअप करवाना चाहिए।