गोपेश्वर। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल प्रचार प्रसार करने गोपेश्वर पहुंचे। जहां गणेश गोदियाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से गोपीनाथ मंदिर तक रैली निकाली। गोपीनाथ मंदिर में गणेश गोदियाल ने पूजा अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि भगवान गोपीनाथ से यही कामना की है कि जो जनता उन पर विश्वास कर रही है, उनके विश्वास पर खड़ा उतर पाए। उन्हें इतनी शक्ति दे कि वो लोगों के हित के लिए काम कर पाएं।
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के एकमात्र विधायक राजेंद्र भंडारी के बीजेपी का दामन थामने को लेकर गणेश गोदियाल ने कहा कि राजेंद्र भंडारी उनके बहुत करीबी व्यक्ति थे। उनके सुख दुख के साथी थे। लेकिन, उनके इस निर्णय ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आहत किया है। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी लोकसभा सीट से आगे बढ़ेगी।
बीजेपी सरकार ने जिस तरह से लोगों के सामने धर्म के नाम पर झूठ फैलाकर राजनीति की जा रही है. अग्निपथ योजना से भारतीय सेना को कमजोर करने का काम किया गया है। इसके अलावा बेरोजगारों के साथ छलावा किया है। इन तमाम मुद्दों को लेकर जनता और युवाओं के बीच कांग्रेस जा रही है। उन्होंने कहा कि वे बेरोजगार युवाओं के रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ उत्तराखंड की हितों की लड़ाई के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।