देहरादून। मानूसन की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मंगलवार को डीजी हैल्थ विनीता शाह ने वीडियो कांफ्रेस के जरिये जिलों के सीएमओ और सीएमएस के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में स्वास्थ्य विभाग को दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। प्राकृतिक आपदाओं के चलते जान-माल का नुकसान होने की संभावना बनी रहती हैं। वहीं जल जनित रोगों की संभावना बढ़ जाती है।
उन्होंने निर्देश दिए कि मानूसन के दौरान आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए अस्पतालों में दवाइयों की पूरी व्यवस्था बनाये रखें। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने ऑफिस में मौजूद रहें। मलेरिया, डेंगू, हैजा जैसे जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रचार किया जाए।
इस दौरान निदेशक डॉ० सुनीता टम्टा, अपर निदेशक डॉ० भागीरथी जंगपांगी, सहायक निदेशक मयंक बडोला एवं अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।