देहरादून। शासन की ओर से सीमा जौनसारी को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। सचिव रविनाथ आनंद की ओर से जारी पत्र के मुताबिक सीमा जौनसारी निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ निदेशक माध्यमिक शिक्षा की भी जिम्मेदारी प्रदान की गई हैं।
बता दें कि निर्वतमान निदेशक माध्यमिक राकेश कुमार कुंवर अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के चलते मंगलवार को सेवानिवृत हो गये हैं। जिसके चलते शासन की ओर से सीमा जौनसारी को निदेशक माध्यमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने का फैसला लिया गया है।