टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनके वीडियोज को लाखों लोग देखते हैं। सबा हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है। अब जैसा कहते हैं ना कि शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है। सबा के साथ भी ऐसा ही कुछ दिखा। सबा को कई बार शोएब और दीपिका के वीडियो में देखा गया। शहर की जिंदगी छोड़ अब सबा गांव की लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। उनके ससुराल में पहला फंक्शन था जिसकी उन्होंने झलक दिखाई। परिवार वालों के लिए वह कभी खाना बनाती दिखीं तो कभी खाना परोसती हुई नजर आईं
सबा का ससुराल उत्तर प्रदेश के मौदहा में हैं। वह ससुरालवालों के साथ इलाहाबाद के मदारपुर स्थित खेत में पिकनिक के लिए पहुंचीं। वह अमरूद के बाग में गईं जहां उन्होंने वहां अमरूद भी तोड़े। सबा ने बताया कि वह पहली बार इस तरह खेत में हैं और वहां खाना खाएंगी।
सबा का ससुराल उत्तर प्रदेश के मौदहा में हैं। वह ससुरालवालों के साथ इलाहाबाद के मदारपुर स्थित खेत में पिकनिक के लिए पहुंचीं। वह अमरूद के बाग में गईं जहां उन्होंने वहां अमरूद भी तोड़े। सबा ने बताया कि वह पहली बार इस तरह खेत में हैं और वहां खाना खाएंगी।