साहिया। सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय (पी०जी०) कॉलेज साहिया में महाविद्यालय कार्य परिषद की चतुर्थ बैठक में महाविद्यालय विस्तार हेतु आगामी कार्य योजना का प्रारूप तैयार किया गया जिसमें सभी सदस्यगणों की सर्वसहमति से 25 प्रस्ताव पास किये गये।
महाविद्यालय कार्य परिषद की चतुर्थ बैठक का शुभारंभ सदस्य सचिव दीपक बहुगुणा द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदय एवं अन्य सदस्यगणों के स्वागत एवं अभिनंदन से किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय कार्य परिषद की तृतीय बैठक में लिए गए निर्णय की कार्यवाही सदन के पटल पर रखी गई साथ ही महाविद्यालय विस्तार एवं छात्र हित मे 25 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किये गए।
महाविद्यालय कार्य परिषद के अध्यक्ष अनिल सिंह तोमर ने कहा कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय कार्य परिषद द्वारा आज छात्र-छात्राओं हेतु छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं सिलाई सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किये जाने का प्रस्ताव सदन द्वारा पास किया गया है जिसे नवीन सत्र से प्रारम्भ किया जाएगा।
साथ ही श्री तोमर ने कहा कि महाविद्यालय में बी.ए.बी.एड. एवं बी.पी.एड. कोर्स शुरु करने की सहमति आज परिषद द्वारा दी गई है आगामी सत्र से यह पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने की संपूर्ण प्रक्रिया शासन एवं विश्वविद्यालय स्तर पर पूर्ण कर ली जायेगी।
महाविद्यालय कार्य परिषद के उपाध्यक्ष श्री शक्ति सिंह बर्त्वाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए स्नातक पाठ्यक्रम बी.ए. के सभी विषयों में सीट वृद्धि की जा रही है जिसकी कार्यवाही विश्वविद्यालय स्तर पर गतिमान है।
श्री बर्त्वाल ने कहा कि छात्रों में शैक्षणिक अभिरुचि बढ़ाने एवं पुस्तकों से लगाव हेतू दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा l
कार्य परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य भारत चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ स्पोर्ट्स मीट, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित परीक्षाएं, शैक्षणिक भ्रमण जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
बैठक में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित आमंत्रित सदस्य महिपाल सिंह तोमर, छात्र प्रतिनिधि आशीष वर्मा एवं छात्रा प्रतिनिधि ईशा चौहान आदि उपस्थित रहे l