मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान पर फिल्माया गया गाना ‘छैंया छैंया’ एक आइकॉनिक गाना है। ‘दिल से‘ के इस गाने के बाद मलाइका अरोड़ा आइटम नंबर के लिए मशहूर हुई हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इस गाने के लिए शिल्पा शिरोडकर पहली पसंद थीं। शिल्पा ने 80 और 90 के दशक में फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘किशन कन्हैया‘, ‘हम‘ और ‘गोपी किशन‘ सहित अन्य हैं। उस वक्त शिल्पा जाना-पहचाना चेहरा हुआ करती थीं। उन्होंने खुलासा किया कि ‘दिल से‘च में वह शाहरुख खान के साथ हो सकती थीं लेकिन बात नहीं बनी।
शिल्पा को आज भी इस बात का दुख है कि वह ‘छैंया छैंया‘ नहीं कर पाईं। ई-टाइम्स के साथ बातचीत में शिल्पा ने कहा, ‘छैंया-छैंया गाने के लिए मेरे नाम पर विचार किया गया था लेकिन उन्हें लगा कि मैं बहुत मोटी हूं इसलिए उन्होंने मलाइका को ऑफर दिया।‘ शिल्पा आगे कहती हैं, ‘मुझे दुख होता है कि मुझे इस आइकॉनिक गाने को करने का मौका नहीं मिला लेकिन अब मुझे लगता है यह किस्मत है।‘
शिल्पा को इसका भी दुख हुआ था कि वह शाहरुख खान के साथ भी काम नहीं कर पाईं। हालांकि बाद में उन्होंने ‘गज गामिनी‘ में शाहरुख खान के साथ एक सीन किया। शिल्पा कहती हैं, ‘जाहिर है मुझे दुख हुआ लेकिन मैं प्रीविलेज हूं कि गज गामिनी में उनके साथ एक सीन किया। यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था।‘