देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि सत्र के दौरान किसी भी अधिकारी, मंत्री और विधायकों को सम्पर्क अधिकारी नहीं दिए जायेंगे।
राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में 13 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने मंगलवार को विधानसभा भवन में शासन, पुलिस प्रशासन और विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी भी बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे। विधायकों की संस्तुति पर एक और मंत्रियों की संस्तुति पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के दौरान किसी भी अधिकारी मंत्री और विधायकों को सम्पर्क अधिकारी नहीं दिए जाएंगे।
स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए बैठक में जिलाधिकारी चमोली को महिला स्वयं सहायता समूहों के निर्मित भोजन के स्टॉट लगाने को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सत्र के दौरान स्कूल और कॉलेज के बच्चों को सत्र की कार्रवाई देखने के लिए आमंत्रित करने को कहा है।
विधानसभा सत्र की कार्यवाही की वीडिया रिकार्डिग एवं वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग और आईटीडीए द्वारा किया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, डीजी सूच बंशीधर तिवारी, कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार, एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मुरूगेशन, एडीजी इंटेलिजेंस एपी अंशुमन, आईजी गढ़वाल के एस नगन्याल, एसपी चमोली पीएस डोभाल, अपर सचिव आईटी विजय कुमार सहित शासन एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।