देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ 24 दिसम्बर को होना है। गुरूवार को भी कालेज में चुनाव की गतिविधियां जारी रही। इसी कड़ी में गुरूवार को कॉलेज में आम सभा का आयोजन किया गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ० रमेश कुमार शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं से अपेक्षा की है कि वह छात्र संघ चुनाव में चुनाव की सुचिता का ध्यान रखेंगे। किसी भी छात्र को बिना आईडी कार्ड के कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतदान के दिन कॉलेज का आईडी कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के नियमावली और पोलिंग बूथ की भी विस्तृत जानकारी बाहर चस्पा रहेगी, जहां से वे अपनी बूथ पर सीधे जाकर कॉलेज के पीछे वाले गेट से कॉलेज प्रांगण से बाहर निकल जाएंगे।
डॉ० रमेश शर्मा मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने सहयोगी कर्मियों तथा शिक्षकों से अपील की है कि उनका सार्थक सहयोग इस चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहायक होगा।