देहरादून। महादेवी कन्या पाठशाला कालेज सोसाइटी की प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए।
चुनाव अधिकारी बालेश्वर पाल ने बताया की मतदान रविवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक प्रबंधकारिणी समिति के आजीवन सदस्यों में से तीन सदस्यों(पुरूष) के चुनाव हेतु मतदान हुआ तथा आजीवन श्रेणी से एक ही महिला प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों का निर्वाचन तीन श्रेणियों संरक्षक सदस्य, आजीवन श्रेणी एवं साधारण श्रेणी में किया गया ।
सरंक्षक सदस्यों में अनिल गोयल, सौम्या गोयल शोभित मांगलिक निर्विरोध निर्वाचित हुए। आजीवन श्रेणी में कंचन गुनसोला निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि सुशील कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार जैन, कुलदीप सिंह नेगी मतदान प्रक्रिया के बाद निर्वाचित घोषित किए गये।
वहीं साधारण श्रेणी में एस के शर्मा, अजय सिंह राणा, जितेन्द्र सिंह नेगी, सरोजनी सेमवाल सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 12 बजे निर्वाचित सदस्यों द्वारा संस्था की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा।