पौड़ी (गढ़वाल): पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मिको को सतत विकास लक्ष्यों से अवगत कराने के लिए कोट विकासखण्ड के न्यायपंचायत जामरी और तैडी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को डांडानागराज मंदिर प्रांगण में विधिवत समापन किया गया। प्रशिक्षण में सतत विकास लक्ष्य (एस.डी.जी) के वैश्विक लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया गया।
पंचायती राज विभाग की सतत् विकास लक्ष्य 2030 तक धरातल में पहुंचाने के लिए सहयोगी संस्था रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर दीपक बहुगुणा, पुष्पा रावत, काजल तृप्ति बहुगुणा ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिनिधियों और कर्मिको नौ थीम पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जीपीडीपी, बीपीडीपी, ई ग्राम स्वराज और ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन की संपूर्ण जानकारी और इनके महत्व को भी बताया।
मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षणार्थी को सतत विकास लक्ष्य (एस.डी.जी) के वैश्विक लक्ष्यों गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक विषमता को कम करना और सभी के लिए सुशासन बहाल करने, ग्रामीण समाज को सशक्त और विकसित करने पर जोर दिया।
संस्था के मास्टर ट्रेनर दीपक बहुगुणा ने कहा की सभी ग्राम पंचायतों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रतिवर्ष एक थीम का संकल्प कर उस पर काम करने की आवश्यकता है।
राजकीय पर्यवेक्षक पूरन सिंह नेगी और विजय कपरवान ने प्रशिक्षणार्थियों को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की समग्र जानकारी साझा कराते हुए बताया की कैसे प्रतिनिधि अपने गाँव को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना का लाभ और आर्थिक मजबूती प्रदान कर सकते है।
मास्टर ट्रेनर पुष्पा रावत ने थीम 3 बाल हितैषी ग्राम और थीम 9 महिला हितैषी ग्राम के महत्व को बताते हुए कहा की हम भावी पीढ़ी के निर्माता है इसलिए ग्रामीण स्तर पर बाल हितैषी पंचायतों का निर्माण किया जाना चाहिए और बाल सभाओं के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने में सहायता की जानी चाहिए साथ ही प्रशिक्षण में मौजूद महिला प्रशिक्षार्थियों को उनके मौलिक अधिकार से रूबरू कराया।
इस अवसर के एक आशा कार्यकत्री ने कहा की पहाड़ की महिलाओं में बहुत क्षमता है, अगर हर ग्रामीण महिला को अपने हितों, अधिकार तथा सरकारी योजनाओं का बराबर जानकारी हो तो हर ग्राम का सर्वांगीण विकास हो सकता है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023-2024 के लिए केंद्र सरकार और पंचायती राज विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा की इस प्रशिक्षण के माध्यम से हमें अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारें में पता चल रहा है।
इस अवसर पर रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी के ट्रेनर्स संग कैमरामैन नूपुर पुंडीर, सहायक पीयूष बिजल्वान, कृषि अधिकारी मुकेश दुग्ताल, एडीओ हॉर्टिकल्चर ओम प्रकाश और न्यायपंचायत जामरी और तैडी के प्रतिनिधि प्रशिक्षण एवं मंदिर समिति डांडानागराज के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।