पर्यटन विभाग ने किया रॉक क्लाइंबिंग ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

 

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के पर्यटन विभाग ने रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षु छात्रों के तृतीय फेज का एकदिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने क्लाइंबिंग, रैपलिंग, एसेंडिंग इत्यादि का प्रशिक्षण लिया।

रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षित अर्जुन सिंह पुंडीर एवं अजय सिंह नेगी जो कि पर्यटन के छात्र रहे हैं, विद्यार्थियों को इंस्ट्रक्टर के रूप में प्रशिक्षण दे रहे हैं। ज्ञात हो कि महाविद्यालय के पर्यटन विभाग में रूस के अंतर्गत रॉक क्लाइंबिंग वाल का निर्माण किया गया है जो कि समूचे उत्तर भारत में केवल इसी राजकीय महाविद्यालय में साहसिक खेलों में प्रशिक्षण हेतु निर्मित की गई है।

साहसिक खेलों में प्रशिक्षण के लिए प्राचार्य प्रोफेसर उभान ने छात्र छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की। अहमदाबाद गुजरात में उद्यमिता का प्रशिक्षण ले रहे पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संजय महर ने दूरभाष पर बताया कि रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं, वह स्वयं का उद्यम भी स्थापित कर सकें, ऐसा महाविद्यालय का निरंतर प्रयास है।

रॉक क्लाइंबिंग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और पर्यटन विभाग लगातार प्रशिक्षण कैंप का आयोजन कर रहा है। प्रशिक्षण के समन्वयक ट्रेनिंग सहायक शिशुपाल रावत ने बताया कि 15 प्रशिक्षु इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर आशीष पुंडीर, सतवीर नेगी, भारत पुंडीर, रोहित, साहिल, अभिषेक पुंडीर सहित फोटोग्राफर विशाल त्यागी एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *